ये मत कहो खुदा से YE MAT KAHO KHUDA SE

By | February 22, 2021

ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है

आती है आँधियाँ या तो
कर उनका खैर मकदम
आती है आँधियाँ या तो
कर उनका खैर मकदम
तूफ़ान से ही तो लड़ने
खुदा ने तुझे गढ़ा है

ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है

अग्नि में तप के सोना
है और भी निखरता
अग्नि में तप के सोना
है और भी निखरता
दुर्गम को पार करके
हिमालय कोई चढ़ा है

लायेगी रंग मेहनत
आखिर तुम्हारी एक दिन
लायेगी रंग मेहनत
आखिर तुम्हारी एक दिन
होगा विशाल तरुवर
वो बीज जो पड़ा है

ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है

वो सर्व शक्तियों से
जब साथ है हमारे
वो सर्व शक्तियों से
जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते
हर गिज़ हुआ पड़ा है

कभी हारना ना
हिम्मत का कदम बढ़ाओ
कभी हारना ना
हिम्मत का कदम बढ़ाओ
हजारों कदम बढ़ाने
वो सामने खड़ा है

ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है

Bhakti Song: Ye Mat Kaho Khuda Se Lyrics
Singer: BK Asmita
Lyrics: BK Satish

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *