ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
आती है आँधियाँ या तो
कर उनका खैर मकदम
आती है आँधियाँ या तो
कर उनका खैर मकदम
तूफ़ान से ही तो लड़ने
खुदा ने तुझे गढ़ा है
ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
अग्नि में तप के सोना
है और भी निखरता
अग्नि में तप के सोना
है और भी निखरता
दुर्गम को पार करके
हिमालय कोई चढ़ा है
लायेगी रंग मेहनत
आखिर तुम्हारी एक दिन
लायेगी रंग मेहनत
आखिर तुम्हारी एक दिन
होगा विशाल तरुवर
वो बीज जो पड़ा है
ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
वो सर्व शक्तियों से
जब साथ है हमारे
वो सर्व शक्तियों से
जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते
हर गिज़ हुआ पड़ा है
कभी हारना ना
हिम्मत का कदम बढ़ाओ
कभी हारना ना
हिम्मत का कदम बढ़ाओ
हजारों कदम बढ़ाने
वो सामने खड़ा है
ये मत कहो खुदा से
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
ये मुश्किलों से कह दो
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है
मेरा खुदा बड़ा है